The Pakistan Cricket Board is not in favour of having the Asia Cup T20 tournament this year with the board chairman Ehsan Mani already conveying this to the franchise owners of the Pakistan Super League. The Asia Cup 2021 is scheduled to be played in Sri Lanka in June but with the tight cricketing schedule this year, the tournament might get postponed to 2023. The PCB held a virtual meeting with PSL franchise owners on Thursday during which he told them about the Asia Cup's likely postponement.
एशिया कप को लेकर ठन गयी है. और लग नहीं रहा है कि इस साल भी एशिया कप होने वाला है. पिछली बार कोरोना की वजह से एशिया कप को स्थगित करना पड़ा था. और इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नया नखरा कर रहा है. इसलिए अब एशिया कप होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फ्रेंचाइजी मालिकों को अवगत कराया है कि उनका बोर्ड इस साल एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं है. मालूम हो कि दैनिक जागरण ने पहले ही ये जानकारी दी थी कि इस साल एशिया कप स्थगित हो सकता है. भारत भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के पक्ष में नही हैं और वह इसकी जगह न्यूजीलैंड के साथ टी-20 विश्व कप के पहले द्विपक्षीय सीरीज यानी कि बाईलैटरल सीरिज खेलने के पक्ष में है.
#AsiaCup #PCB #Pakistan